Gold Price Today: यहां से जाने आज के सोने के नए भाव| कीमत में भारी बढ़ोतरी

Gold Price Today: यहां से जाने आज के सोने के नए भाव| कीमत में भारी बढ़ोतरी

Gold Price Today Bharat:  सोने की कीमत में प्रत्येक दिन कुछ ना कुछ बढ़ोतरी या गिरावट होती ही रहती है जनता तक सही इंफॉर्मेशन नहीं पहुंचने के कारण उन्हें सोने का सही भाव नहीं मालूम रहता है और वह ठगा जाते हैं यहां पर आपको सोने का आज का बाजार का रेट बताऊंगा जो भारत की हार प्रसिद्ध शहरों में यही दाम है। लिखित रूप से नीचे तालिका में कुछ फेमस शहरों के लिस्ट दिए गए हैं जहां पर 10 ग्राम सोने का दाम जो 24 कैरेट का होगा उन्हें बताया गया है। सोना खरीदने का अभी सुनहरा मौका नहीं है क्योंकि सोना की कीमत में भारी बढ़ोतरी आ चुकी है या जून माह में सोने की कीमत में अधिक उछाल आ गई है इसलिए आप अभी ठहर ही जाए उनके बाद ही थोड़ी गिरावट होने के बाद खरीदने का कोशिश करें।

पिछले सप्ताह के अनुसार सोने की कीमत में कोई गिरावट नजर नहीं आ रही है जहां की कुछ ना कुछ रुपयों की बढ़ोतरी हुई है। सोना खरीदने से पहले कुछ ऐसे बातों को ध्यान में रखें जहां पर आप को सही और शुद्ध सोना मिले। शुद्ध सोना खरीदने से पहले मार्केट दाम जरूर जान ले उनके बाद ही आप बाजार जाकर 24 कैरेट का सोना का आभूषण एकदम आसान तरीके से खरीदें। शुद्ध सोना हमेशा 24 कैरेट का होता है लेकिन यह सोना आभूषण के लायक नहीं होता इसीलिए आभूषण के रूप में परिवर्तित करने के लिए 2 कैरेट अन्य धातु जैसी चांदी को मिलाया जाता है कुल मिलाकर 22 कैरेट सोना तथा 2 कैरेट अन्य धातु मिलकर 24 कैरेट का होता है जो शुद्ध माना जाता है। शुद्ध सोना खरीदने के लिए आपको निम्नलिखित में बताई गई है इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

शुद्ध सोना की पहचान कैसे करें? 

शुद्ध सोना का पहचान एकदम आसान तरीके से किया जा सकता है यदि आप बाजार में सोना खरीदने जा चुके हैं तो सोने के आभूषण या सोने का ईटा खरीदना चाहते हैं दोनों पर भारत सरकार द्वारा लगी हॉल मार्क जिन्हें बीआईएस BIS Code कहा जाता है या उन पर लिखा रहता है जो त्रिभुज के निशान के तरह रहता है इन्हें एक बार जरूर देखें और उस पर लिखित अंक को इनके डिजिटल मोबाइल ऐप के जरिए आप चेक कर सकते हैं मोबाइल एप्लीकेशन आपकी अपने गूगल प्ले स्टोर से उपलब्ध हो जाएगा जहां से आप डाउनलोड करके इनकी जांच कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन का नाम है- BIS Mobile Application.

यह एक ऐसा android.app है जिनके जरिए आप सोना की शुद्धता वह कितने ग्राम का है और कितना पुराना है यह सभी जानकारी आपको प्राप्त हो जाएगी। सोने की शुद्धता आप घरेलू माध्यम से ही पता लगा सकते हैं जहां पर आप को सिरका की बूंदे सोने पर डाल कर चेक करना होता है यदि बूंद डालने पर रंग बदल दिया है तो सोना नकली है यदि रंग नहीं बदला है तो सोना असली है।

Famous City Gold Price Today- Pure Gold

City Gram (24k) Price ₹
Ahmedabad 10 gram 61,240
Amritsar 10 gram 61,220
Bengaluru 10 gram 61,230
Bhopal 10 gram 61,120
Chennai 10 gram 61,290
Coimbatore 10 gram 61,370
Delhi 10 gram 61,190
Faridabad 10 gram 61,070
Gurugram 10 gram 61,020
Hyderabad 10 gram 61,220
Jaipur 10 gram 61,210
Kanpur 10 gram 61,265
Kochi 10 gram 61,295
Kolkata 10 gram 61,220
Lucknow 10 gram 61,275
Madurai 10 gram 61,270
Meerut 10 gram 61,250
Mumbai 10 gram 61,130
Patna 10 gram 61,270
Visakhapatnam 10 gram 61,220

सोना खरीदने से पहले इन बातों को रखें ख्याल

सोना खरीदने से पहले आपको निम्नलिखित बातों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए।

  • सोना की गुणवत्ता पर गौर करें।
  • सोना कितने कैरेट का है इन्हें चेक करें।
  • सोना पुराना है या नया इनकी जांच करें।
  • सोना पर छपा हॉलमार्क को जरूर देखें।
  • सोना की मार्केट रेट अवश्य जाने।
  • BIS Code पर ध्यान दें।

FAQ’s- Gold Price Today

Q. 2023 में सोने की कीमत क्या होगी?
साल 2023 में सोना 66,000 और 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। वहीं, वैश्विक बाजार में सोना 2600 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है।है
Q.ज्वेलरी कितने कैरेट की बनती है?
शुद्धता: 24 कैरेट 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध सोना है, जिसमें 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, ज़िंक, आदि शामिल हैं। स्थायित्व: 24 कैरेट सोना रंग में शानदार है,लेकिन 24 कैरेट से आभूषण नहीं बनाए जा सकते हैं। जबकि 22 कैरेट सोने के आभूषण के रूप में टिकाऊ होगा।
Q. 1 किलोग्राम सोना में कितना तोला होता है? 

1 किलोग्राम सोना के अंतर्गत कुल 100 तोला होता है।

Leave a Comment