SBI E-Mudra Loan Online: स्टेट बैंक मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें इसकी पूरी जानकारी यहां से देखें@emudra.sbi.co.in
हेलो दोस्तों नमस्कार स्वागत है आप सभी का आज के हमारे इस नई पोस्ट में इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी को बताएंगे एसबीआई मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online योजना के बारे में दोस्तों जो भी व्यक्ति का खाता स्टेट बैंक में है उसके लिए हम खुशी की खबर लेकर आए हैं सबसे पहले आप सभी को बता दें इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2015 में सेंट्रल गवर्नमेंट के द्वारा की गई थी,
दोस्तों इस योजना के संचालन के कारण जो भी व्यक्ति और युवा बिजनेस करना चाहते हैं या फिर पहले से कर रहा है उन सभी व्यक्तियों के लिए यह योजना है इस योजना के तहत बिजनेस करने वाले उन सभी व्यक्ति को 10 लाख रुपया तक लोन दिया जाता है इस लोन योजना की पूरी जानकारी आपको नीचे के निर्देश में दिया जाएगा जैसे एसबीआई मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online योजना के लाभ एसबीआई मुद्रा लोन योजना के पात्रता और इस योजना के लिए आप सभी ऑनलाइन अप्लाई कैसे कर सकते हैं,
और ऑनलाइन अप्लाई में लगने वाले दस्तावेज क्या क्या यह सारी जानकारी आपको इसी पोस्ट में नीचे देखने को मिलेगा दोस्तों एक महत्वपूर्ण खबर और है आपके लिए आप सभी नीचे दिए हुए टेलीग्राम ग्रुप में अवश्य ज्वाइन कर लें क्योंकि वहां पर लोन से संबंधित सारी जानकारी और लेटेस्ट अपडेट मिलती रहती है आप सभी इस ग्रुप को ज्वाइन करके उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।
SBI E Mudra Loan Online Overview
Name Of Article | SBI E-Mudra Loan Online |
Category Of Article | Latest Update |
Yojana Name | SBI Mudra Loan Yojana |
Yojana Started By | Central Government |
Yojana Started In | April 2015 |
Yojana Amount | ₹10 Lakh’s |
Type Of Article | 1.Shishu 2.Kishor & 3.Tarun |
Year | 2023 |
Home Pages | Click Here |
Official Website | Click Here |
SBI E-Mudra Loan Online ( योजना के लाभ )
दोस्तों स्टेट बैंक वे सभी खाताधारक जो खुद का व्यवसाय करते हैं उन सभी के लिए यह योजना लाभदायक तो है ही और जो भी व्यक्ति बिजनेस करने के लिए सोच रहे हैं उसके लिए भी यह योजना बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है दोस्तों आप सभी को बता दें इस मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online योजना के तहत आपको 10 लाख रुपया तक कानून दिया जाता है और यह लोन आपको जरूरत के अनुसार से तीन प्रकार में दिया जाता है ,
जिसमें पहले है शिशु लोन योजना उसमें आप सभी को₹50000 तक का लोन दिया जाता है दूसरा है किशोर लोन योजना जिसमें आपको ₹50000 से लेकर ₹500000 तक का लोन दिया जाता है और अंत में आता है तरुण लोन योजना इसमें आप सभी₹500000 से लेकर 10 लाख रुपया तक लोन ले सकते हैं यह लोन लेने के लिए आपको नीचे के निर्देश में ऑनलाइन अप्लाई के क्या-क्या पत्रताएं हैं यह जानकारी देखने को मिलेगा और ऑनलाइन अप्लाई के प्रक्रिया से गुजरना होगा जो की ऑनलाइन की पूरी प्रक्रिया आपको इस वेबसाइट पर नीचे देखने को मिलेगा आप सभी वहां पढ़कर खुद से ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे ।
SBI E-Mudra Loan Online ( योजना के पत्रतायें )
दोस्तों जो भी खाताधारक स्टेट बैंक आफ इंडिया से हैं उन सभी को इतना पता चल गया होगा कि यह लोन उन सभी व्यक्ति को दिया जाता है जो व्यवसाय कर रहे हो और जो करना चाहते हो और उन सभी में से जो भी व्यक्ति चाहते हैं कि हम SBI E-Mudra Loan Online लोन ले उन सभी को सबसे पहले बता दें की यदि आप यहां पर दिए गए पत्रताएं को पूरा करते हैं तो आप इस योजना के तहत लोन लेने में सक्षम होंगे जो पत्रताएं किस प्रकार दी हुई है :-
- आवेदक इस लोन योजना के लिए लघु उद्यमी होना आवश्यक है ।
- आवेदक के पास एसबीआई में बचत या चालू खाता होना चाहिए ।
- मुद्रा योजना के तहत आपका खाता स्टेट बैंक में कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए ।
- यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रन की अवधि अधिकतम 5 वर्ष तक है ।
- अगर आप एसबीआई मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online के तहत आवेदन करते हैं तो आपको ₹50000 का लोन ऑनलाइन मिल सकता है ।
SBI E-Mudra Loan Online ( आवश्यक दस्तावेज )
दोस्तों आप सभी को बता दें कि यदि आप सभी लघु उद्यमी हैं यानी कि छोटे-मोटे तौर पर व्यापारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए यह योजना है आप सभी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लाई करने की कुछ आवश्यक दस्तावेज यहां पर दिया गया है आप सभी इसे अवश्य पढ़ें जो इस प्रकार दी हुई है :-
- व्यवसाय का प्रमाण ( नाम , आरंभ , तिथि और पता ) ।
- आवेदक व्यक्ति का बैंक अकाउंट ऋण राशि हेतु बैंक खाते से लिंक होना चाहिए ।
- बचत या चालू खाता संख्या तथा शाखा विवरण की जानकारी होनी चाहिए ।
- जाति हेतु अल्पसंख्यक एसटी , एससी और ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के लिए होना आवश्यक है ।
- अपलोड के लिए व्यक्ति को जीएसटी और उद्योग आधार का पता होना बहुत आवश्यक है ।
- व्यक्ति के पास रजिस्ट्रेशन का प्रमाण होना चाहिए ।
SBI E-Mudra Loan Online ( ऑनलाइन आवेदन कैसे करें )
यदि आप एसबीआई मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप आवेदन करने के कुछ तरीके बताए हैं आप सभी इसे पढ़कर ऑनलाइन अप्लाई अच्छी तरीके से कर पाएंगे जो स्टेप इस प्रकार दी हुई है :-
- यदि आप एसबीआई मुद्रा के तहत लोन लेना चाहते हैं आप सभी को सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट emudra.sbi.co.in पर जाना होगा ।
- जैसे ही वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आप सभी के सामने एक होम पेज ओपन होगा उस पर proceed for e mudra के विकल्प में क्लिक करना है ।
- अगले पेज में दिए गए सभी निर्देश को पढ़कर ओके के ऑप्शन पर क्लिक कर दें ।
- अब उसे पेज में अपनी भाषा को चयन करें ।
- और अब अपने मोबाइल नंबर को दर्ज करके वेरीफाई कर लें ।
- इसके बाद सभी व्यक्ति को अपने अकाउंट नंबर एवं लोन अमाउंट के विवरण को दर्ज करके प्रोसीड के विकल्प में क्लिक करना होगा ।
- मोबाइल नंबर में रिंग राशि स्वीकृत संदेश प्राप्त होने के बाद 30 दिन के अंदर आप सभी के खाते में रुपए आ जाएगी आप सभी अपना बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे ।
SBI E-Mudra Loan Online Important Link
SBI E-Mudra Loan Online Apply | Click Here |
SBI Mudra Loan Online Form | Click Here |
Telegram Group | Join Now |
Pm Aawas Yojana New List | Check Now |
E-Shram Card Yojana New List | Check Now |
Home page | click here |
Official website | Click here |
FAQ’s :-
Q.1. ई मुद्रा लोन के लिए कौन पात्र हैं ?
इस लोन को पहले से छोटे उद्यमी को चलाने वाले और नए व्यवसाय शुरू करने वाले व्यक्ति को दिया जाता है यह लोन आवेदन के लिए आपको बैंक जाना भी जरूरी नहीं है अगर आप घर से ही ऑनलाइन करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं ।
Q.2. मुद्रा लोन के नियम और शर्तें क्या है?
मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online योजना के तहत अधिकतम 10 लाख रुपया तक की लोन राशि प्रदान की जाती है मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदक को बैंक या लोन संस्थान से कोई सिक्योरिटी जमा करने की जरूरत नहीं होती है इस लोन का भुगतान आप सभी 5 साल तक कर सकते हैं ।
Q.3. मुद्रा लोन कौन-कौन ले सकता है ?
दोस्तों आप सभी को बता दें की मुद्रा लोनSBI E-Mudra Loan Online सिर्फ वही व्यक्ति ले सकते हैं जो खुद का व्यवसाय कर रहा हो और जो व्यवसाय करना चाह रहा हो तो उसे इस लोन का लाभ मिल सकता है ।
Q.4. प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में कितना पर्सेंट ब्याज लगता है ?
इन इकाइयों पर लागू होने वाले ब्याज दर एमसीएलआर + 0.40% से एमसीएलआर + 1.65% के बीच होगी मुद्रा के तहत आने वाले री प्रतिभूति रहित होते हैं हालांकि बैंक की से निर्मित हस्तियों का प्रभार बैंक को प्राप्त होता है ।
Q.5. मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?
मुद्रा लोन SBI E-Mudra Loan Online से संबंधित बैंक में आवेदन एवं डॉक्यूमेंट जमा करने के बाद आवेदक की क्रेडिट स्कोर के आधार पर मुद्रा लोन पास होने की दिन बताई जाती है और यह लोन आपको साड़ी प्रक्रिया पूरी करने के बाद 10 से 15 दिन के अंदर आप सभी के खाते में रूपया भेज दी जाती है ।
SBI Mudra loan apply online 50,000 । SBI e Mudra loan 50,000 interest rate । SBI e Mudra pm svanidhi loan । SBI Mudra loan helpline number । how to apply SBI Mudra loan Yojana । SBI Mudra loan 59 minutes । SBI Mudra loan Yojana ke liye online apply kaise karen ।