PM Kisan Nidhi Yojana Payment Status Check: प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 2023 का पैसा आना शुरू जल्द करें चेक

PM Kisan Nidhi Yojana Payment Status Check: प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 2023 का पैसा आना शुरू जल्द करें चेक

PM Kisan Beneficiary Status 2023: इस पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की जाएगी। जून माह का प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तरफ से अगला किस्त जारी कर दिया गया है यदि कोई लाभार्थी पैसा क्यों नहीं चेक कर पाए हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से आप उन्हें चेक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के अंतर्गत लगभग 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसा आ चुका है या सीधे ऑफिशियल वेबसाइट के द्वारा आपके खाते में ₹2000 भेजा गया है जिसे आप जल्द से जल्द चेक कर ले।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत यदि कोई किसान का पैसा रुक गया है तो उसके लिए यह चिंतित का विषय है लेकिन आप घबराएं नहीं क्योंकि एक आधार ई-केवाईसी आता है वह वेरिफिकेशन करवा ले| उनके बाद आपका पैसा आपके खाते में दे दिया जाएग। आधार ईकेवाईसी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आपका अपने पहचान का वेरिफिकेशन किया जाता है उनके बाद ही लाभार्थी के खाते में पैसा भेजे जाते हैं क्योंकि पीएम किसान निधि योजना के साथ लाभार्थी का जीवित होना जरूरी है उनके बाद ही पैसा भेज दिया जाता है।

आधार ईकेवाईस (Aadhar e-Kyc) आप अपने नजदीकी के सहज वसुधा केंद्र से जाकर करवा सकते हैं जहां पर कुछ सर्विस चार्ज देना होगा| वह आपका अपने अंगूठे के जरिए बायोमेट्रिक के द्वारा आधार वेरिफिकेशन कर देगा जिसमें दर्शाया जाता है कि लाभार्थी जीवित है और आपका पैसा सफलतापूर्वक आपके खाते में भेज दिया जाता है इन बातों का ध्यान जरूर रखें यदि पैसा नहीं आया है तो अपने आधार ईकेवाईसी जरूर कराएं। अधिक जानकारी के लिए पोस्ट कौन तक पढ़ें क्योंकि पोस्ट के अंत में प्रधानमंत्री लाभार्थी का पैसा चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है और जो किसान अभी तक पंजीकरण नहीं करवाए हैं वह पंजीकरण भी डायरेक्ट लिंक के माध्यम से कर सकते हैं जहां पर उपलब्ध करा दिया गया है तथा लाभार्थी सूची भी देख सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 2023 पेमेंट स्टेटस

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 के दास इस साल का दूसरा किस्त आने वाला है और यह जून माह में ही जारी कर दिया जाएगा यह पैसा कभी भी जारी किया जा सकता है इसीलिए सभी किसान से अनुरोध है कि जो किसान भाई अभी तक अपने आधार वेरिफिकेशन नहीं करवाए हैं तो उन्हें जरूर करवा लें ताकि आपका पैसा आने में कोई परेशानी ना हो मीडिया सूत्रों के मुताबिक आप सभी का प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का पैसा जून माह के द्वितीय सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का पैसा चेक करने के लिए दस्तावेज

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना 2023 का लाभार्थी का पैसा चेक करने के लिए आपके पास दो तरह के दस्तावेज होना जरूरी है सबसे पहले यदि आपके पास मोबाइल नंबर है और वह मोबाइल नंबर आपकी किसान निधि योजना के खाते से रजिस्टर्ड है तो मोबाइल नंबर से ही आप चेक कर सकते हैं लेकिन मोबाइल नंबर मालूम नहीं होने पर आप सीधे किसान पंजीकरण संख्या के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं। दो तरह का आपके पास ऑप्शन है। आप इन्हीं दो में से एक को चयन करके आसानी पूर्वक पैसा को चेक कर सकते हैं।

किसान पंजीकरण संख्या
पंजीकृत मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के बेनिफिशियरी स्टेटस को कैसे देखें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अगला किस को चेक करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया के द्वारा बताया गया है जिन्हें पढ़कर चेक करें या नीचे कुछ महत्वपूर्ण लिंक दिया गया है इसके माध्यम से आप डायरेक्ट चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान निधि योजना विभाग की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें।
  • उनके बाद उनके होम पेज पर बेनिफिशियरी स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।
  • आप अपने किसान पंजीकरण संख्या या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के के द्वारा चेक करें।
  • उसके बाद लाभार्थी को नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को भर देना है।
  • अब नीले रंग के Get Data बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद लाभार्थी का पेमेंट स्टेटस मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा होगा।

PM Kisan Nidhi Yojana Payment Status Check

 

महत्वपूर्ण लिंक

नया किसान पंजीकृत करें क्लिक करें 
पेमेंट स्टेटस (Beneficiary Status) क्लिक करें Jnv Result 2023 Class 6 Date
आधार ईकेवाईसी वेरीफिकेशन क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े ज्वाइन करें
आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें

FAQ’s- PM Kisan Beneficiary Status 2023

How can I check my PM Kisan payment status in 2023?
PM Kisan 13th Installment Status 2023 Beneficiary List check
  1. Visit the official website of PM Kisan – pmkisan.gov.in.
  2. Click on the ‘Farmer Corner’ tab and select ‘Beneficiary Status’ from the dropdown menu.
  3. On the new page, select your state, district, sub-district, block, and village.
How can I check my PM Kisan 2023 Aadhar card?
You can visit pmkisan.gov.in and use your Mobile Number or Aadhar Card Number to check your name in the PM Kisan Beneficiary Status 2023. This list is released State Wise and District Wise for the reference of Eligible Farmers.
What is PM Kisan beneficiary?
PM Kisan Yojana is a central government scheme that provides income support of Rs. 6,000 per year to all landholding farmer families in three equal installments. The PM Kisan Samman Nidhi Yojana scheme was launched in December 2018 and has benefited more than 11 crore farmers so far.
Is PM Kisan 14th installment credited?
Eligible people can expect their 14th installment between April 2023 to July 2023, it is expected that the tentative date of the PM Kisan 14th Installment Date is the june2023.
How can I check my PM Kisan beneficiary list?
The beneficiaries of the PM Kisan Scheme can check the beneficiary list to know if they have their name on the list. The PM Kisan 13th Beneficiary List can be checked on PM Kisan’s official website @pmkisan.gov.in. Using your mobile number and Aadhar card, you can register for the PM Kisan online at pmkisan.gov.in.

Leave a Comment